Big News : हरिद्वार महाकुंभ: शाही स्नान में बारी-बारी आस्था की डुबकी लगा रहे अखाड़ों के संत और श्रद्धालु - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार महाकुंभ: शाही स्नान में बारी-बारी आस्था की डुबकी लगा रहे अखाड़ों के संत और श्रद्धालु

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
2021 mahakumbh

2021 mahakumbh

हरिद्वारः मेष संक्रांति पर कुंभ का दूसरा शाही स्नान है। अखाड़ों का शाही काफिला अपने-अपने समय में स्नान के लिए हर की पैड़ी घाट पहुंच रहे हैं। सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी और सहयोगी अखाड़ों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद जूना अखाड़ा भी शाही स्नान चुका है। शाही स्नान के दौरान अखाड़ों का वैभव देखते ही बन रहा है। अखाड़ों के स्नान के दौरान हर की पैड़ी पर आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है।

उन्हें अन्य घाटों पर स्नान करना होता है, जिसके लिए कुंभ मेला प्रशासन ने बेहतरीन व्यवस्थाएं की हुई हैं। शाही स्नान में सभी 13 अखाड़े भाग ले रहे हैं। मेलाधिष्ठान के अनुसार स्नान सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुआ, जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। शास्त्रों के अनुसार मेष संक्रांति पर अमृत योग में होने वाले इस शाही स्नान को कुंभ का मुख्य स्नान माना गया है।

मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि शाही स्नान के लिए हरकी पैड़ी को अखाड़ों के लिए आरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु शाम को गंगा आरती के बाद हरकी पैड़ी पर स्नान कर सकते हैं। सुबह श्रद्धालु कितने बजे तक स्नान कर सकेंगे, इस बारे में भीड़ को देखकर ही फैसला लिया जाएगा।

Share This Article