- Advertisement -
हरिद्वार नगरी में आज आम आदमी पार्टी ने बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक कार्यलय का घेराव किया और जम कर नारे बाजी की. आम आदमी पार्टी का कहना है कि मदन कौशिक के ऊपर कुम्भ घोटाले के काफी गंभीर आरोप लग चुके हैं और इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए। वहीं इसके बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई।
आम आदमी पार्टी की पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश अध्यक्ष पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं। जैसे आश्रमों और बेनामी सम्पतियों पर अवैध कब्जा हो या शाहरों में बेनामी सम्पति इन पर सीबीआई जांच हो. आप कार्यकर्ताओं ने मंत्री मदन कौशिक पर गुरुकुल कांगड़ी की भूमि को कब्जाने का भी आरोप लगाया है। इन सब तथ्यों पर राज्य मंत्री स्वामी यतीस्वरानन्द भी कई बार मदन कौशिक पर आरोप लगा चुके हैॆ. आम आदमी पार्टी का दस्ता इतना बड़ा था की जिसको रोकने को थाना ज्वालापुर को आना पड़ा। काफी समय नारेबाजी चली. ताजा समाचार मिले जाने तक थाना ज्वाला पुर हरिद्वार ने सभी पार्टी के कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया है।