Dehradun : बधाई के साथ हरदा का हमला, बोले- एक भले और कड़क व्यक्ति को होना पड़ा इसका शिकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बधाई के साथ हरदा का हमला, बोले- एक भले और कड़क व्यक्ति को होना पड़ा इसका शिकार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
GARHWAL SANSAD

देहरादून : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को हाई कमान ने उत्तराखंड का नया सीएम घोषित किया है। वहीं तीरथ सिंह रावत कुछ ही देर में राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल उन्हें शपथ दिलाएंगी। वहीं तीरथ सिंह रावत को सीएम बनने पर बधाई देने वालों का तांता घर में लगना शुरु हो गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हे बधाईयां मिल रही है जिसमे त्रिवेंद्र रावत समेत हरीश रावत का नाम भी शामिल है। जी हां बता दें कि हरदा ने भाजपा पर वार करते हुए नए सीएम बनने पर तीरथ सिंह रावत को बधाई दी है।

पू्र्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नये मुख्यमंत्री जी को बधाई। भाजपा ने उत्तराखंड पर राजनैतिक अस्थिरता थोपी है। जिसका शिकार एक भले और कड़क व्यक्ति को होना पड़ा है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा था कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन कर भाजपा के पाप धुलने वाले नहीं हैं। जनता को भाजपा की सच्चाई पता चल गई है। हरीश रावत ने 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।

Share This Article