Highlight : किसान आंदोलन में हरदा ने तले गर्मागर्म समोसे, वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

किसान आंदोलन में हरदा ने तले गर्मागर्म समोसे, वीडियो वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
harish rawat

देहरादून : अब तक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत जनता के बीच कभी चाउमीन बनाते तो कभी पकौड़े तलते नजर आए। हरीश रावत कभी खीरा पार्टी तो कभी आम पार्टी समेत माल्टा पार्टी को लेकर चर्चाओं में रहे। पहाड़ी होकर पहाड़ी खाना खाने के शौकीन हरीश रावत अक्सर पहाड़ी व्यंजन का उनका स्वाद चखते नजर आते रहेत हैं। लेकिन इस बार माहौल अलग था और खाना भी। जी हां इस बार कड़कड़ाती ठंड में हरीश रावत गर्मागर्म समोसे तलते नजर आए। हरीश रावत ने खुद अपने फेसबुक पेज पर ये वीडियो शेरयर किया है। ये वीडियो रुद्रपुर का है जहां किसान ट्रैक्टर लेकर आंदोलन के लिए निकले। वहीं किसानों का समर्थन करने पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने वहां मौके पर समोसा तले और वहां मौजूद सभी किसानों को बांटें भी।

इस दौरान का वीडियो हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जहां भारी संख्या में किसान मौजूद है। हरीश रावत आज किसानों के बीच पहुंचे और उनको समर्थन दिया। इस दौरान हरीश रावत ने समोेसे तले और सभी किसानों को बांटे भी। इतना ही नहीं हरीश रावत ने खुद भी गर्मागर्म समोसे का लुत्फ उठाया।

Share This Article