बीते दिनों रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल के अपने एक साथी समेत कारतूसों के साथ नेपाल बॉर्डर पर पकड़े जाने के मामले को लेकर अब तक सियासत हो रही है। इस मामले में सामने आए हरीश रावत के बयान पर प्रमोद नैनवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि हरदा अपने बेटे की राजनीतिक जमीन के लिए प्रपंच रच रहे हैं।
मेरे भाई को लेकर कांग्रेसी रच रहे राजनीतिक षड्यंत्र
बता दें कि भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई के पकड़े जाने के बाद उन पर भाई के गलत कामों को संरक्षण देने के आरोप लगे थे। जिस पर अब प्रमोद नैनवाल ने साफ-साफ कहा है कि कांग्रेसी उनके भाई को लेकर राजनीतिक षड्यंत्र रच रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके ऊपर अपने भाई के गलत कामों को लेकर राजनीतिक दबाव बनाने के आरोप लगाना बिल्कुल गलत है।
मेरा भाई अपराधी नहीं कारोबारी है – विधायक नैनवाल
विधायक नैनवाल ने कहा है कि मेरा भाई अपराधी नहीं कारोबारी है। अगर उसने कोई गलती की भी है तो कानून को अपना काम करना चाहिए। लेकिन उसने कोई गलती नहीं की है। इसके साथ ही इस मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे की राजनीतिक जमीन के लिए हरदा रच रहे प्रपंच
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के यहां की जनता पिछले चुनावों में नकार चुकी है। इसलिए अब को किसी सुरक्षित सीट की तलाश में हैं। इसी लिए वो मेरे खिलाफ राजनीतिक प्रपंच कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत अपने बेटे की राजनीतिक जमीन के लिए प्रपंच कर रहे हैं। वो अपने बेटे आनंद रावत को रानीखेत में स्थापित करना चाहते हैं। जिस कारण हरदा उनके पीछे पड़े हुए हैं। उनके इस बयान के बाद चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।