हर की पैडी़ में हुक्का पीकर हुड़दंघ मचा रहे लड़कों को पुलिस ने खदेडा़। जानकारी मिली है कि हुड़दंग मचा रहे युवक हरियाणा के हैं जो उत्तराखंड घूमने आए थे और हर की पैड़ी में हुक्का पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को खदेड़ा और साथ ही उन को चेतावनी दी कि अगर फिर ऐसी हरकत की तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अक्सर देखा गया है कि बाहर के लोग तीर्थ नगरी और पर्यटक स्थलों में आकर नशा करते हैं और हुड़दंग मचाने का काम करते हैं। कई युवक जेल भी ज चुके हैं। बाहर के युवक तीर्थनगरी में आकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करेंगे।