नगर निगम हल्द्वानी अंतर्गत सड़कें जल्द ही चकाचक होने वाली हैं। सीएम धामी आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने सड़कों के निर्माण अन्य निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आम नागरिकों को कोई असुविधा ना हो।
हल्द्वानी की सड़कें जल्दी होंगी चकाचक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय हल्द्वानी भ्रमण पर पंहुचे। सीएम धामी ने एफटीआई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा और पेयजल विभाग की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से हल्द्वानी शहर के सड़क मार्गों के चौड़ीकरण के उपरांत किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था के कार्यों व परियोजनाओं की जानकारी ली।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को सीएम ने लगाई फटकार
सीएम धामी ने पेयजल विभाग व विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकार लगाई। सीएम ने कहा कि तय समय पर निर्माण कार्य पूर्ण हों। जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो अधिकारी इसका ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी वंदना ने सीएम धामी को हल्द्वानी नगर अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी। नगर अंतर्गत एडीबी परियोजनान्तर्गत सीवरेज और पेयजल लाइन का निर्माण गतिमान है और विभिन्न कार्य पूर्ण हो गए हैं। अनेक कार्यों को पूर्ण करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का हो समाधान
बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अधिक विद्युत बिल देने की शिकायत की। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने विद्युत विभाग को तत्काल इन क्षेत्रों में कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान व निस्तारण करने के निर्देश दिए।