हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आतंक मचाने वाले उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है। नैनीताल पुलिस ने शुक्रवार को बनभूलपुरा दंगे के फरार नौ उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए हैं। बता दें इसमें हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक समेत कांग्रेस नेता भी शामिल हैं ।
फरार दंगाइयों के पोस्टर जारी
नैनीताल पुलिस ने अब्दुल मलिक और उसके बेटे सहित नौ फरार दंगाइयों के पोस्टर जारी किए हैं। बता दें सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर दंगे में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है। फरार आरोपियों में यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष और एक पार्षद भी शामिल बताया जा रहा है।
इन फरार दंगाइयों के पोस्टर जारी
- अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक
- अब्दुल मोईद पुत्र अब्दुल मलिक
- सलीम पुत्र साबिर कुरैशी
- मौकिन सैफी पुत्र नईम सैफी
- जिया उल रहमान पुत्र अखलाख हुसैन
- शकील अंसारी पुत्र जमील अहमद
- रईस उर्फ दत्तू रफीक अहमद
- वसीम उर्फ हप्पा पुत्र अनीस
- अयाज अहमद पुत्र शकील अहमद
42 उपद्रवी हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें आठ फरवरी की शाम अतिक्रमण हटाने का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ उपद्रव पर उतर आई थी। क्या बच्चे क्या और महिलाएं। सभी इस हिंसा में शामिल दिखे। उपद्रवी भीड़ ने बनभूलपुरा थाने को घेर कर पेट्रोल बम से आग लगा दी थी। जब थाने के अंदर फंसे पुलिसकर्मियों की जान खतरे में आई और दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए तो प्रशासन की और से देखते ही उपद्रवियों को गोली चलाने के निर्देश दिए गए।
बता दें हल्द्वानी हिंसा में अभी तक तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने 70 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। अभी तक नैनीताल पुलिस 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके साथ ही हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।