हल्द्वानी में उपनल कर्मचारियों ने आज हाथ में खाली कटोरा लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने उपनल कर्मचारियों के साथ राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बुद्ध पार्क में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा की उत्तराखंड सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में उपनल कर्मचारियों के खिलाफ लगाई गई एसएलपी को वापस लिया जाये, यही नहीं राज्य सरकार हाइकोर्ट के आदेशों का पालन करे औऱ उपनल कर्मचारियों को समान वेतन और स्थाई नियुक्ति दें.
कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार उपनल कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है वह ठीक नहीं है, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में उपनल कर्मचारियों के खिलाफ लगाई गई एलएसपी को जल्द वापस नहीं लेती है तो उपनल कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे।
उधर उपनल कर्मचारियों ने भी सरकार को चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो वह सड़क से सदन तक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।