Haldwani Mayor Gajraj Bisht took oath : नगर निगम हल्द्वानी के निर्वाचित महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने आज़ हल्द्वानी के रामलीला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में शपथ ली. उनके साथ नगर निगम के 60 वार्डों के पार्षदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट और पार्षदों ने ली शपथ
महापौर को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शपथ दिलाई. जिसके बाद उन्होंने सभी नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई. नव निर्वाचित मेयर गजराज बिष्ट ने कहा की वह हल्द्वानी के विकास को आगे बढ़ाने के लिये संकलपित हैं. कार्यक्रम में प्रदेश की खेल मंत्री और प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत और नैनीताल विधायक सरिता आर्य भी मौजूद रही.
कैबिनेट मंत्री ने दी बधाई
कार्यक्रम के बाद रेखा आर्य ने मेयर और सभी पार्षदों को बधाई और शुभकामनायें दी. मंत्री ने कहा की ट्रिपल इंजन के जरिये शहर की सरकार के विकास कार्यों को गति मिलेगी. रेखा आर्य ने उम्मीद जताई की पार्षद भी अपने अपने वार्डों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे.
मेयर अजय वर्मा ने ली शपथ
वहीं अल्मोड़ा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर अजय वर्मा समेत 40 पार्षदों ने आज गोपनीयता की शपथ ली. रैमजे इंटर कॉलेज में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में डीएम आलोक पांडे ने मेयर अजय वर्मा को शपथ दिलाई. जिसके बाद मेयर ने सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. नवनिर्वाचित मेयर अजय वर्मा ने कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य नगर का विकास सुनिश्चित करना होगा.