हल्द्वानी- हल्द्वानी में आए दिन कोई न कोई डकैती, चोरी, धमकी फिरौती, हत्या के मामले सामने आते रहते हैं। अपराधी खुलेआम हल्द्वानी पुलिस समेत नैनीताल पुलिस को चुनौती देते रहते हैं। कई अज्ञात शव मिले। कई मामले ऐसे हैं जिनके खुलासे नहीं हुए। ताजा मामला हल्द्वानी में ज्वेलर्स स्वामी को धमकी देने और फिरौती मांगने का है जिससे शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है और व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालखड़े किए हैं।
हल्द्वानी में प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की मालकिन को फोन कर 50 लाख की रंगदारी का मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं व्यापारियों में भी इसको लेकर आक्रोश देखा जा रहा है, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज कोतवाली में प्रदर्शन कर पीड़ित व्यापारी परिवार को सुरक्षा प्रदान कर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। हल्द्वानी कोतवाली में प्रदर्शन करते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में व्यापारियों का व्यापार करना दुश्वार हो रहा है ज्वेलर्स के पास 50 लाख की फिरौती को लेकर फोन कर धमकाना इसका ताजा उदाहरण है लिहाजा व्यापारियों ने एसएसपी से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा और तत्काल आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है।