Nainital : हल्द्वानी : जेल कर्मियों पर पति की हत्या का आरोप, पेड़ से बांधकर डंडों से पीटने का इल्जाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी : जेल कर्मियों पर पति की हत्या का आरोप, पेड़ से बांधकर डंडों से पीटने का इल्जाम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Haldwani jail

Haldwani jail

हल्द्वानी कोतवाली में काशीपुर कुंडेश्वरी से गुहार लगाने आई एक महिला ने जेल प्रशासन पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला द्वारा कोतवाली में दी गयी शिकायत में उन्होंने बताया है कि वह काशीपुर कुंडेश्वरी की रहने वाली है और काशीपुर पुलिस ने उनके पति को पारिवारिक अनबन के मामले में हल्द्वानी जेल भेजा था। हल्द्वानी जेल में कर्मचारियों द्वारा उन्हें पेड़ में बांध कर डंडों और लात घूसों से इतना मारा गया कि उनके पति की मौत हो गई। जेल प्रशासन से 6 मार्च शाम 5 बजे उनको सूचना मिली कि उनके पति की अस्पताल में मौत हो गई है और उन्हें पोस्टमार्टम हाउस हल्द्वानी बुलाया गया, जहां पोस्टमार्टम कर शव को उनको सुपुर्द कर दिया गया। लेकिन परिवार वालों को मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी, जबकि उनके पति के शरीर पर चोट के निशान थे।

यही नहीं जेल में बंद मृतक कैदी की पत्नी का कहना है कि उस समय जेल में सितारगंज का राहुल श्रीवास्तव जो कि इस घटना का चश्मदीद है वह भी बंद था। जब वह जमानत पर रिहा होकर आया तो उसने अपनी आंखों देखी सारी घटना उन्हें बताई, जिसके बाद मृतक की पत्नी ने आज हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दर्ज करने की मांग की। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था सवालों के घेरे में रहने वाले जेल प्रशासन पर इस बार क्या कोई कार्यवाही हो पाएगी।

Share This Article