हल्द्वानी में मुखानी थाना पुलिस ने 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने 19 जनवरी को बिठौरिया के एक ज्वेलर्स के यहां से सोने के आभूषण खरीद कर उसके साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में फर्जीवाड़ा कर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब इन दोनों शातिर ठगों को गिरफ्तार किया तो इस मामले का खुलासा हुआ। जानकारी मिली कि दोनों ज्वेलर्स के दुकान पर पहुंचे थे और उनसे 5 नग सोने के आभूषण खरीदे। वहीं दोनों ने ज्वेलर्स को ऑनलाइन पेमेंट देने के लिए आश्वस्त किया। दोनों ने चालाकी से ज्वेलर्स से अकाउंट नंबर और आईएफसीएस कोड लिया और चले गए। वहीं दुकानदार के फोन पर आईसीआईसीआई बैंक से मैसेज आया जिसमे पैमेंट होने की बात कही गई लेकिन जब अकाउंट में पैसे नहीं आए तो उन्हें ठगी का पता चला और उन्होंने तुरंत थाना मुखानी पुलिस को सूचना दी। और एफआईआर दर्ज की गई.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह दोनों शातिर ठग पहले भी दो घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। रुद्रपुर के रहने वाले मंजीत सिंह और प्रभु जीत सिंह नाम के इन दोनों ठगों से पुलिस ने ठगी का माल भी बरामद किया है। एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि इन दोनों शातिर ठगों ने नजीबाबाद और रुद्रपुर में भी घटनाओं को अंजाम दिया है फिलहाल दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।