हल्द्वानी- कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन ने आज से सख्ती शुरू कर दी है क्योंकि हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में 12 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, सिटी मजिस्ट्रेट ने आज हल्द्वानी के वॉक वे मॉल में काम कर रहे लोगों और मॉल में शॉपिंग करने आए लोगों की सैम्पलिंग करवाई.
दूसरी तरफ सभी मॉल को सैनिटाइज करने का काम भी शुरू कर दिया गया है, जिला प्रशासन अब रोस्टर बनाकर सभी मॉल और स्कूलों में सैम्पलिंग करवाने पर विचार कर रहा है. शहर के अलग-अलग जगह में भी रोस्टर प्लान के तहत सैम्पलिंग करवायी जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ मास्क को लेकर प्रशासन ने शहर में अभियान चलाया, नगर निगम के अधिकारियों ने प्रशासन और पुलिस के साथ कई जगह चेकिंग की। मास्क ना पहनने पर प्रशासन की टीम ने कई लोगों के चालान भी किए, इस दौरान मास्क ना पहनने वाले लोगों की प्रशासन के साथ नोकझोंक भी हुई। सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक अब मास्क को लेकर अभियान तेजी से चलेगा इसके अलावा कोविड की सैंपलिंग भी कराई जाएगी।