हल्द्वानी में एक बार फिर प्रशासन ने अवैध क्लीनिक संचालकों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया है। इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट ने सीएमओ के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई कर एक और अवैध क्लीनिक को सील किया है।
झोलाछाप क्लीनिकों के खिलाफ प्रशासन का अभियान
बता दें बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और सीएमओ रश्मि पंत द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई की गई है। इस दौरान दमूवाढूंगा क्षेत्र में बिना डिग्री के संचालित हो रहे राधास्वामी क्लीनिक को सील कर दिया गया है। जबकि एक मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से लिए जा रहे ब्लड सैंपल के मामले में क्लीनिक को बंद करवाया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की जिन जगहों पर अवैध तरीके से क्लीनिक चल रहे हैं। उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में आज उनके और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ राधास्वामी क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई की गई। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
डॉक्टरों में मचा हड़कंप
बता दें बीते कुछ दिन पहले डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने पर एक महिला की मौत का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची। उसके बाद से ही प्रशासन सख्त और जिले में अवैध क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।