ब्रेस्ट कैंसर(Breast Cancer) से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने पहले कीमोथैरेपी के बाद सिर के बाल काट दिए। ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपने बाल कटवाने का एक वीडियो (Hina Khan Breast Cancer Video) शेयर किया था। जिसके बाद लोगो के मन में सवाल हैं कि आखिर ब्रेस्ट कैंसर के मरीज अपने बाल क्यों(Hair fall during breast cancer chemotherapy) कटवाते हैं। ऐसे में अगर आप को भी नहीं पता, तो चलिए हम बताते हैं।
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में कटवाए बाल (Hina Khan Breast Cancer Video)
वीडियो को शेयर कर अभिनेत्री हिना खान ने एक लंबा सा कैप्शन लिखा है। हिना ने लिखा, ‘आप बैग्राउंड में मेरी मां की रोने की आवाज सुन सकते हैं। जब वो खुद को तैयार कर रही थी वो देखने के लिए जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

आगे उन्होंने लिखा, ‘ जो लोग खासकर महिलाएं जो इस जंग से लड़ रही हैं, मुझे पता है ये काफी कठिन हैं। हम में ज्यादातर लोगों के लिए हमारे बाल काफी किमती है, ये वो ताज है जो हम कभी नहीं उतारते।

लेकिन कठिन समय में जीतने के लिए आपको मुश्किल फैसले लेने होते हैं और मैने जीतना चुना।’ बता दें क अभिनेत्री को स्टेज-3 बेस्ट्र कैंसर है।
आखिर ब्रेस्ट कैंसर के मरीज को क्यों कटवाने पड़ते है अपने बाल?
हिना खान के सोशल मीडिया पर बाल कटवाने वाले वीडियो (Hina Khan Breast Cancer Video) के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ब्रेस्ट कैंसर के मरीज अपने बाल क्यों कटवाते हैं। तो चलिए हम आपको बता देते हैं। दरअसल कीमोथैरेपी से पहले ज्यादातर लोग अपने बाल या तो छोटे करा लेते हैं या फिर पूरे गंजे हो जाते हैं। इसका कारण है breast cancer treatment। ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान मरीज के बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। जिसके चलते उससे पहले ही लोग या तो गंजे या फिर बाल छोटे करवा लेते हैं।
बाल झड़ने का कारण (Hair fall during breast cancer chemotherapy)
दरअसल कैंसर के मरीजों को अलग-अलग तरह की दवाई खानी पड़ती हैं। ऐसे में इन दवाईयों से बाल झड़ सकते हैं। बालों के झड़ने की डिग्री दवाईयों पर डिपेंड करती है। इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के बाल कीमोथेरेपी के समय झड़ने लगते हैं। बालों के झड़ने का मुख्य कारण कीमोथेरेपी है। ये बहुत तेजी से सेल को टार्गेट करता है। जिससे बालों की जड़ों को नुकसान होता है और बाल झड़ने लगते है। इसके अलावा रेडिएशन थेरपी से भी बाल झड़ जाते है।