वसंत ऋतु की शुरुआत हो चुकी है। मौसम का मिजाज बदलने लगा है। हालांकि, उत्तर भापरत में गुलाबी ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज बारिश की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड जा चुकी है। धूप की वजह से दिल्लीवासियों को अब राहत मिलने लगी है। वहीं, 15 से 18 फरवरी तक सुबह-सुबह कोहरा बना रहेगा। 19 फरवरी को आसमान साफ रहने की उम्मीद है।
इन राज्यों में होगी बारिश
यूपी-बिहार में भी आज बारिश के आसार हैं। वहीं, झारखंड में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश की उम्मी जताई जा रही हैं।
यहां व्रजपात का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार बांदा, चित्रकूट और प्रयागराज समेत करीब 20 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ व्रजपात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वांचल के एक दर्जन जिलों में बरसात के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं।