H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने हरिद्वार जनपद के रुड़की में भी दस्तक दे दी है। रुड़की निवासी एक महिला में इस वायरस की पुष्टि हुई है। महिला का उपचार हायर सेंटर में चल रहा है। महिला की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
रुड़की निवासी महिला में हुई H3N2 इन्फ्लूएंजा की पुष्टि
जानकारी के मुताबिक रुड़की निवासी एक महिला का कुछ दिन से स्वास्थ्य ठीक नहीं था। चार दिन पहले अचानक ही महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इस पर परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए। महिला की हालत खराब देख महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया ।
हायर सेंटर में करवाई गई अलग अलग जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि महिला में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद चिकित्सकों ने महिला का उपचार शुरू कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतने की दी सलाह
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही H3N2 इन्फ्लूएंजा के लिए एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक सीएमओ हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त ने बताया कि H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन इसको लेकर सावधानी व एहतियात बरतने की जरूरत है।
भीड़भाड़ वाले इलाके में जाते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। हाथों को साबुन से धोएं या फिर सैनिटाइजर से साफ करें। हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर अभिवादन करें। खांसी, जुकाम या फिर बुखार को अनदेखा न करें।