Entertainment

Gurucharan Singh Missing: TMKOC के भीड़े ने गुरुचरण के लिए जताई चिंता, आखिरी बार अभिनेता से यहां हुई मुलाकात

टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसी शो में सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण(Gurucharan Singh) पांच दिनों से गायब हैं। ऐसे में उनके फैंस इस खबर को सुनने के बाद काफी परेशान हैं।

बता दें कि अभिनेता 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई आने के लिए रवाना हुए थे। घर ना पहुंचने पर अभिनेता के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की। ऐसे में तारक मेहता के भीड़े यानी की मंदार चंदवाडकर ने अभिनेता के बारे में कुछ बातें बताई हैं।

अक्सर करते थे दिल्ली-मुंबई का सफर

बता दें कि हाल ही में गुरुचरन को दिल्ली एयरपोर्ट के सीसीटीवी में देखा गया। दिल्ली हवाई अड्डे के पास अभिनेता को बैग के साथ रोड पार करते हुए देखा गया। पुलिस को ये केस किटनैपिंग का लग रहा है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने एक्टर पर किडनैपिंग का मामला दर्ज कर दिया है। ऐसे में मीडिया से बात करते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भीड़े का रोल निभाने वाले मंदार चंदवाडकर ने अभिनेता के बारे में कुछ बाते शेयर की है। उन्होंने बताया की सोढ़ी अक्सर दिल्ली और मुंबई के बीच सफर किया करते थे।

Gurucharan Singh से आखिरी बार यहां मिले थे मंदा

अभिनेता मंदार ने बताया कि गुरुचरण से उनकी आखिरी बार दिसंबर में मुलाकात हुई थी। दोनों की मुलाकात दिलीप जोशी के बेटे की शादी में हुई थी। उसके बाद से दोनों संपर्क में नहीं हैं। साथ ही उन्होंने सब ठीक होने की उम्मीद भी जताई।

लापता होने से पहले ऐसी थी गुरुचरण की हालत

एक इंटरव्यू में अभिनेता के दोस्त ने बताया की ”गुरुचरण जी की तबीयत भी पिछले कई दिनों से ठीक नहीं चल रही है, इसलिए मुझे उनकी चिंता है। दिल्ली रवाना होने से पहले उनका ब्लड प्रेशर हाई था और उन्होंने कुछ टेस्ट भी कराए थे। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने ज्यादा खाना भी नहीं खाया था।” इस मामलें में पुलिस अभिनेता की कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच में लगी है

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button