बॉलीवुड़ अभिनेता गोविंदा(Govinda) काफी वक्त से सुर्खियों में बने हुए है। काफी समय से खबर आ रही थी कि अभिनेता पॉलिटिक्स में कमबैक करने जा रहे हैं। ऐसे में अब इस खबर पर ऑफिशियल मुहर लग चुकी है। आज यानि गुरुवार को शिवसेना में अभिनेता शामिल हो गए है। अभिनेता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने पार्टी ज्वाइन की।
गोविंदा शिवसेना में हुए शामिल (Govinda Joins Shiv Sena)
गुरुवार को गोविंदा ने शिवसेना का हाथ थाम लिया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी हुई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अभिनेता मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है। अगर पार्टी अभिनेता को उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से टिकट देती है तो वो शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
ससे पहले भी रख चुके है राजनीति में कदम
बता दें कि गोविंदा बुधवार को पार्टी के पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से मिले। दोनों की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा इससे पहले भी राजनीति में कदम रखा था। साल 2004 में कांग्रेस ने अभिनेता को मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से टिकट दिया था।जिसमें उन्होंने जीत भी हासिल की थी। गोविंदा ने 48,271 वोट से भाजपा के राम नाईक को मात दी थी।