Big News : उत्तराखंड। अब हर जिले में मॉडल कॉलेज, NAC और NIRF रैंकिंग के लिए आवेदन अनिवार्य - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड। अब हर जिले में मॉडल कॉलेज, NAC और NIRF रैंकिंग के लिए आवेदन अनिवार्य

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
dhan singh
dhan singh
उत्तराखंड में अब हर जिले में मॉडल कॉलेज बनाने की तैयारी है। इन कॉलेजों में शोध कार्य और रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का भी संचालन किया जाएगा।
शनिवार को राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विधानसभा में एक बैठक के दौरान प्रत्येक जनपद में मॉडल कॉलेज बनाये जाने के निर्देश दिए हैं। धन सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में उच्च शिक्षा को शोध एवं रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से काम किया जाएगा। इसी के मद्देनजर मॉडल कॉलेज बनाए जाएं।
सूबे में प्रत्येक राजकीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को NAC एवं NIRF रैंकिंग के लिये अनिवार्य रूप से आवेदन करना होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिये टास्क फोर्स का गठन कर नशा मुक्ति अभियान चलाया जायेगा।
विभागीय मंत्री ने उच्च शिक्षा में क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने को लेकर सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को NAC एवं NIRF रैंकिंग के लिये अनिवार्य रूप से आवेदन करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली रैंकिंग में सूबे के राजकीय शिक्षण संस्थानों को प्रतिभाग करना जरूरी है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहत्तर किया जा सके।

सीएम धामी ने दिल्ली में की बड़ी पैरवी, ले आए ये बड़ा प्रोजेक्ट

डॉ0 रावत ने उच्च शैक्षणिक संस्थानों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लागने के लिये टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के माध्यम से आगामी एक सितम्बर से नशा मुक्ति अभियान चला कर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेगा।
विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को राजकीय महाविद्यालयों में एक-एक योग प्रशिक्षक तैनात किये जाने हेतु शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिन महाविद्यालयों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं उनके डीपीसी के माध्यम से भरने को कहा गया है।
डॉ0 रावत ने कहा कि अधिकतर महाविद्यालयों द्वारा एनसीसी एवं एनएसएस इकाई खोले जाने की मांग की जा रही है, जिस हेतु अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। विभागीय मंत्री डॉ0 रावत ने कहा कि 15 अगस्त को सभी राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियों को लेकर संबंधित प्राचार्यों के साथ शीघ्र वर्चुअल मीटिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
Share This Article