देहरादून: कोरोना वैक्सीन देश के कई राज्यों में पहुंच चुकी है। जबकि अन्य राज्यों तक हर हाल में 15 जनवरी तक वैक्सीन की पहली खेप पहुंच जाएगी। उत्तराखंड का वैक्सीन का इंतजार समाप्त होने जा रहा है। राज्य को वैक्सीन आज शाम तक मिल जाएगी। वैक्सी को पुणे से फ्लाइट से यहां पहुंचाया जाएगा।
उत्तराखंड को सिरम इंस्टीट्यूट से कोवीशिल्ड वैक्सीन की एक लाख 13 हजार डोज मिल जाएंगी। राज्य में पहले फेज में 50 हजार हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके साथ ही अन्य हेल्थ वर्कर के लिए केंद्र सरकार से वैक्सीन की डिमांड की जाएगी। एनएचएम मिशन की निदेशक सोनिक ने बताया कि टीकारण की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सी की 10 प्रतिशत डोज रिजर्व रखी जाएगी।