पर्यटकों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अब ताजमहल को रात में देखने के लिए आपको ऑफलाइन टिकट लेने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि अब आपके लिए टिकट लेना काफी आसान हो गया है। अब आप ऑनलाइन टिकट लेकर चांदनी रात में ताजमहल को निहार सकते हैं।
- Advertisement -
5 दिन देख सकेंगे रात्रि में ताज
अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि ऑनलाइन टिकट उपलब्ध हैं। मंगलवार को इसकी सूचना आगरा सर्किल, एएसआई व अन्य वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी। रात्रि में ताज देखने को महीने में सिर्फ पूर्णिमा, पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद कुल पांच दिन होंगे। रात 8:30 से 12:30 बजे आठ बैच में 50-50 पर्यटकों के समूह में अधिकतम 400 लोग एक दिन में ताजमहल देख सकेंगे। प्रत्येक ग्रुप को 30 मिनट का समय मिलेगा।
रात में ताज देखने का यह शुल्क हुआ तय
भारतीय पर्यटक के लिए रात्रि में ताज देखने का टिकट 510 रुपये, विदेशी पर्यटक के लिए 750 रुपये और तीन से 15 साल तक बच्चों के लिए 500 रुपये का टिकट मूल्य है। प्रत्येक शुक्रवार, रमजान और विशेष अवसर पर ताज बंदी के दौरान रात्रि में ताज नहीं देख पाएंगे।
नाइट कल्चर को मिलेगा बढ़ावा
रात्रि में ताज देखने को ऑनलाइन टिकट शुरू होने से शहर में नाइट कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। रात में पर्यटक रुकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने नाइट विजिट के लिए 24 ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था के निर्देश दिए थे।