रेलवे बोर्ड, मंडल मुख्यालय के निर्देश पर देहरादून – वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन तीन माह बाद फिर से नए सिरे से शुरू किया जा रहा है। ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन होने से यात्रियों के साथ ही रेलवे अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।
- Advertisement -
बता दे होली के मौके पर ट्रेन का नए सिरे से संचालन शुरू किए जाने से यात्रियों को रहत मिली है। देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने से देहरादून से हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी जाने वाले यात्रियों को अब सीटों की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कोहरे के चलते बंद हुआ था ट्रेन का संचालन
देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ठंड के दौरान कोहरे के चलते रेलवे बोर्ड और मंडल मुख्यालय के निर्देश पर देहरादून वाराणसी जनता एक्सप्रेस और देहरादून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था लेकिन अब दोनों ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।