तेलंगना में शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 9 जून को शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के पेंशन में 1000 रूपये की वृद्धि की है। सीएम ने कहा कि अब पेंशन में वृद्धि के साथ ही शारीरिक रूप से अक्षम लोगो को हर महिने 4116 रूपये दिए जाएंगे।
मनचेरियल जनसभा में की घोषणा
बता दें कि जिस दौरान तेलंगना के सीएम ने घोषणा की उस दौरान वो मनचेरियल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि सरकार का उद्दश्य राज्य में सभी खनिज भंडारों में सिंगरोनी कोयला खनन गतिविधि का विस्तार करना है।
इन योजनाओं का किया उद्घाटन
इससे पहले मुख्यमंत्री ने मनचेरियल में एकीकृत समाहरणालय परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने विस्तार से बताया कि सरकार किस प्रकार कर्मचारी हितैषी थी और सरकारी सेवाओं में योजनाओं और सेवा मामलों को कैसे सुव्यवस्थित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दूसरे चरण की भेड़ पालन योजना और कारीगर परिवारों को एक लाख रुपये की सहायता राशि का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने ताड़ के तेल उद्योग के लिए आधारशिला रखी और बीआरएस जिला कार्यालय का भी उद्घाटन किया।