Big NewsChar Dham Yatra 2023

केदारनाथ धाम में भक्त ने चढ़ाया सोने का छत्र, पिछली बार गर्भ गृह को करवाया था स्वर्ण मंडित

केदारनाथ धाम के कपाट कल विधि-विधान पूर्वक भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। जिसके बाद आज भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। आज बाबा के एक भक्त ने केदरानाथ धाम में सोने का छत्र चढ़ाया है। इस से पहले धाम में चांदी का छत्र था।

भक्त ने केदारनाथ में चढ़ाया सोने का छत्र

केदारनाथ धाम में बाबा के एक भक्त ने आज सोने का छत्र चढ़ाया है। सबसे खास बात ये है कि महाराष्ट्र निवासी इन्हीं दानीदाता ने पिछले साल धाम के गर्भ गृह की चहारदीवारी पर सोने की परत चढ़ाई थी। इस से पहले धाम में चांदी का छत्र था। जिसकी जगह पर अब सोने का छत्र चढ़ाया गया है।

धाम में अब लगाया जाएगा सोने का छत्र व कलश 

केदारनाथ धाम में स्वयं-भू शिवलिंग के ऊपर सोने का छत्र लगाया जाएगा। इसके साथ ही धाम में सोने का कलश भी लगाया जाएगा। भक्त के बाबा केदार को सोने का छत्र चढ़ाने के समय पर वहां पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय व मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद थे।

पहली बार भक्तों ने स्वर्ण मंडित गर्भगृह में किए बाबा के दर्शन

गर्भगृह के स्वर्ण मंडित होने के बाद ऐसा पहल मौका है कि भक्तों ने बाबा के दर्शन किए हैं। आज धाम में बाबा केदार के दर्शनों के लिए 18,300 तीर्थयात्री पहुंचे।

यात्रियों ने आज पहली बार केदारनाथ धाम में स्वर्ण जड़ित गर्भगृह में बाबा के दर्शन किए। मौसम में हो रहे बदलावों के कारण भी तीर्थ यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। यात्रा मार्ग में हर पड़ाव पर बाबा केदार के जयघोष से गुंजायमान रहे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button