Char Dham Yatra 2023ReligiousUttarakhand

केदारनाथ धाम में लगेगा सोने का कलश, स्वर्ण मंडित गर्भगृह में श्रद्धालु पहली बार करेंगे बाबा केदार के दर्शन

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अभी से ही केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा सवा लाख के पार हो गया है। इस बार श्रद्धालुओं को पहली बार स्वर्ण मंडित गर्भगृह में बाबा केदार के दर्शन होंगे। इसके साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ मंदिर में सोने का कलश स्थापित किया जाएगा।

केदारनाथ धाम में स्थापित किया जाएगा सोने का कलश

इस बार चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ मंदिर में सोने का कलश स्थापित किया जाएगा। इसके लिए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति दान करने वाले भक्तों से भी बात कर रही है। इसके साथ ही पहली बार श्रद्धालुओं को स्वर्ण मंडित गर्भगृह में बाबा केदार के दर्शन होंगे। पहली बार केदारनाथ में बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने गर्भगृह में चांदी की जगह सोने की परत चढ़ाई है।

कपाट बंद होने से कुछ दिन पहले गर्भगृह में चढ़ाई गई सोने की परत

चारधाम यात्रा में पिछले साल केदारनाथ मंदिर के कपाट 6 मई 2022 को खुले थे। जबकि 27 अक्तूबर 2022 को कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए थे। कपाट बंद होने से कुछ दिन पहले ही बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और सरकार से गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने के लिेए अनुमति ली थी।

अनुमति लेने के बाद समिति ने गर्भगृह की दीवारों पर चांदी की जगह सोने की परत चढ़ाई थी। इसके साथ ही गर्भगृह में विशेष लाइटें भी लगाई गई हैं। लाइटों से स्वर्ण मंडित गर्भगृह की आभा और चमकेगी। गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करने के लिए मुंबई के एक हीरा कारोबारी ने दान दिया था।

गर्भगृह की दीवारों पर पहले थी चांदी की परत

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों में पहले चांदी की परत थी। जिसको हटा कर  मंदिर समिति ने स्ट्रांग रूम में रखा है। इस चांदी का अब तक  मंदिर में इस्तेमाल नहीं किया गया है। केदारनाथ मंदिर पर लगा चांदी का कलश पुराना हो चुका है। इस बार यात्रा सीजन में ही सोने का कलश स्थापित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button