देश में साल 2024 के आते ही सोने-चांदी के रेट सामने आ गए हैं। यह रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार तय किया गए हैं। देश के सर्राफा बाजार में नए दाम जारी किए गए हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार विदेशी बाजारों में मंदी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 230 रुपये गिरकर 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
Gold Silver Rate today
आज सोने की कीमत में 230 रुपये गिरावट देखने को मिली है। पिछले कारोबार में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। अतंरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 2,059 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
चांदी की कीमतों में गिरावट
वहीं आज चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी गिरावट के साथ 23.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। चांदी भी 400 रुपये टूटकर 78,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले बंद में यह 78,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
जानें शहरों में सोने के रेट
दिल्ली 63,970 रुपये
मुंबई 63,820 रुपये
कोलकाता 63,820 रुपये
चैन्नई 64,530 रुपये
बेंगलुरु 63,820 रुपये
हैदराबाद 63,820 रुपये
चंडीगढ़ 63,970 रुपये
जयपुर 63,970 रुपये
पटना 63,870 रुपये
लखनऊ 63,970 रुपये