सोने के भाव में एक बार फिर से गिरावट देखी गई है और साख ही चांदी की चमक भी कम हुई है यानी की चांदी भी सस्ता हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम में 149 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे दिल्ली में सोने का मूल्य 44,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 44,499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। बता दें कि लगातार सोने का दाम कम होता गया है। अभी तक कुल मिलाकर 11 हजार रुपये से ज्यादा दाम सोने के दाम कम हुए हैं। लोग इसी इंतजार में थे कि कब सोने के दाम गिरेंगे और वो खरीदेंगे। सुनार की दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। लोग सोना खरीद रहे हैं।
चांदी की कीमत में 866 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे दिल्ली में चांदी की कीमत 64,607 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को चांदी की कीमत 65,473 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।