प्रदेश में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमजाल में पड़कर युवतियां और किशोरियां अपना घर छोड़ कर जा रही हैं। इसको लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं वो हैरान करने वाले हैं।
प्रेमजाल में फंसकर घर छोड़ रही युवतियां
प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में प्रेमजाल में फंसकर युवतियां और किशोरियां अपनों को छोड़कर घर से दूर जा रही हैं। दो सासों के भीतर प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में 64 महिलाओं की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। जिनमें से 55 महिलाओं को खोजकर पुलिस ने घर वापसी करा चुकी है। जिनमें से ज्यादातर प्रेम प्रसंग के कारण घर छोड़ने के मामले हैं।
महिला आयोग ने मामले का लिया संज्ञान
एक के बाद एक लगातार महिलाओं के गायब होने के बाद अब इस मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने पुलिस को महिलाओं और बालिकाओं के लापता होने के मामलों के कारणों की जांच और काउंसलिंग करने के निर्देश भी दिए हैं।
घर छोड़ने में सोशल मीडिया की भूमिका अहम
लापता लड़कियों से बात करने के बाद पता चला कि लापता हुईं अधिकतर युवतियों और किशोरियों के गायब होने में काफी हद तक सोशल मीडिया की भूमिका रही।
इंस्टाग्राम, फेसबुक, वाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के कई दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं। जिसके कारण युवतियां अपना घर छोड़ जा रही हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार में पड़कर लड़कियां घर-परिवार छोड़ रही हैं। कोरोना के बाद से अब तक अल्मोड़ा में सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 64 युवतियों और नाबालिगों के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई।