देहरादून : बीते दिनों एक महिला ने अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी थी महिला ने ट्वीट कर सोनू सूद से देहरादून में ऑक्सीजन बेड और गायनेकोलॉजिस्ट की मांगी थी जिसको सोनू सूद ने चंद घंटों में ही महिला को उपलब्ध करा दिया था। खबर उत्तराखंड ने इस खबर को प्रकाशित भी किया था लेकिन दुखद खबर यह है कि महिला ने दून अस्पताल में दम तोड़ दिया है। साथ ही डॉक्टर महिला के जुड़वा बच्चों को भी नहीं बचा पाए। बता दें कि महिला के गर्भ में जुड़वा बच्चे थे.
बता दें कि हरिद्वार निवासी 37 वर्षीय गर्भवती सबा ने मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। जानकारी मिली है कि सबा हसन को प्लाज्मा की सख्त जरूरत थी लेकिन केवल एक ही यूनिट प्लाज्मा मिल सका। सबा चार दिन तक आइसीयू में जिंदगी की जंग लड़ती रही। वह 23 सप्ताह की गर्भवती थी और उनके गर्भ में दो शिशु थे। आइसीयू प्रभारी डॉ. अतुल कुमार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्तुति की देखरेख में उन्हें बाईपैप एवं वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। चिकित्सक उनके गर्भ में पल रहे दोनों शिशुओं को भी नहीं बचा पाए। उनके निधन पर अस्पताल के कर्मचारियों की भी आंखें भर आईं। वहीं स्वजनों का मोर्चरी पर रो-रोकर बुरा हाल था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है कि मरीज को बचाने की तमाम कोशिश की गई, लेकिन संक्रमण बहुत ज्यादा और ऑक्सीजन का स्तर कम होने की वजह से वह नहीं बच पाई। बताया कि महिला को सिर्फ एक ही प्लाज्मा मिल पाया था अन्य की जरूरत थी लेकिन सोशल मीडिया पर मांग के बााद भी महिलाा को प्लाज्मा नहीं मिल पाया और महिला की गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चों समेत मौत हो गई।