Haridwar : गंगा दशहरा पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, घंटों तक सड़कों पर रेंगते रहे वाहन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गंगा दशहरा पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, घंटों तक सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ganga dashera haridwar traffic jam

गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गुरुवार को हरिद्वार पूरी तरह श्रद्धा और आस्था में डूबा रहा, लेकिन इसके साथ ही प्रशासन की तैयारियां भी भीड़ के सामने बौनी नजर आई.

हरिद्वार में घंटों तक सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

हर की पौड़ी समेत पूरे शहर में आस्था का ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि सड़कें मानो थम सी गई हो. हर की पौड़ी की ओर जाने वाली तमाम सड़कें वाहन रेंग-रेंगकर चलती दिखीं, जबकि हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम दोपहर तक पसरा रहा.

ट्रैफिक सिस्टम की खुली पोल

गंगा स्नान के लिए अन्य राज्यों से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी और आसपास के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई. मगर इस श्रद्धा के सैलाब ने शहर के ट्रैफिक सिस्टम की पोल खोल दी. हरिद्वार की सड़कों पर हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आई. चिलचिलाती धूप में लोग जाम में घंटों फंसे रहे.

एंबुलेंस भी जाम में फंसी

जाम की वजह से कई एंबुलेंस भी फंसी रहीं, जिससे बीमार बच्चों और बुजुर्गों की हालत बिगड़ गई. गर्मी और अव्यवस्था से परेशान लोग पानी और छांव के लिए तरसते दिखे. हरिद्वार पुलिस का रूट प्लान पूरी तरह फेल नजर आया. भीड़ नियंत्रण के दावों के बावजूद कोई स्पष्ट व्यवस्था जमीन पर नहीं दिखी.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।