गदरपुर के इंटर कॉलेज प्रांगण में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने आज विधि विधान से अक्षय पात्र योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि अक्षय पात्र योजना उनका सपना था जिसको साकार होने में थोड़ा समय अवश्य लगा है। इस योजना के माध्यम से इस हाईटेक किचन में गुणवत्ता युक्त गर्म और पौष्टिक भोजन मिड डे मील के लाभान्वित बच्चों को पहुंचाया जाएगा और यह मैदानी जिलों के साथ ही नैनीताल जिले के ब्लॉक में भी यह संस्था एमडीएम के तहत बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और करो ना को देखते हुए अभी यह संस्था क्षेत्र के उन जगहों पर लोगों को भोजन उपलब्ध करवाएगी, जहां पर लोग गरीब हैं और बेरोजगार हैं और कोरोना के कारण उनको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ऐसी बस्तियों में यह संसद दिन में दो बार भोजन उपलब्ध करवाएगी।