अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सितंबर का महीना आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस महीने लगातार चार दिन की छुट्टी पड़ रही है। ऐसे में आपको ना तो छुट्टियों के लिए अप्लाई की जरूरत है ना ही लंबे इंतजार की। जी हां सितंबर में आने वाले 3 से 4 दिनों में लगातार चार दिनों तक पब्लिक हॉलिडे रहेगा।
सितंबर में लगातार चार दिन रहेगा पब्लिक हॉलिडे
सितंबर का महीना आपके लिए छुट्टियों का गिफ्ट लेकर आया है। पहले हफ्ते में जहां गणेश चतुर्थी की छुट्टी रही तो वहीं आने वाले दिनों में लगातार चार दिनों की छुट्टी रहेगी। 13, 14, 15, 16 सितंबर को पब्लिक हॉलिडे रहेगा। तो वहीं कुछ जगहों पर 17 सितंबर को भी छुट्टी रहेगी। अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस बीच आपका प्लान सक्सेसफुल हो सकता है।
13 सितंबर 2024 को रामदेव जयंती का अवकाश
आपको बता दें कि 13 सितंबर 2024 को रामदेव जयंती है। इस दिन निजी और सरकारी दोनों छुट्टी है। देशभर में कई स्थानों पर दफ्तर बंद रहेंगे। तो वहीं स्कूल, कॉलेज, बैंकों की छुट्टी रहेगी। बात करते हैं 14 और 15 सितंबर की तो दोनों दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक देश के सभी बैंकों में दूसरे-चौथे शनिवार को छुट्टी होती है। 14 को सेकेंड सैटरडे है और 15 को संडे है। इसके साथ ही 15 सितंबर को ओणम भी है।
16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद की रहेगी छुट्टी
13, 14 और 15 सितंबर के साथ ही 16 सितंबर को भी छुट्टी रहेगी। 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) की छुट्टी रहेगी। बता दें कि ईद-ए-मिलाद के दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के जश्न के तौर पर मुस्लिम इसे मनाते हैं। इस दिन श के बैंक, स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों छुट्टी रहेगी। कुछ स्थानों पर 17 सितंबर को भी ईद-ए-मिलाद मनाया जाएगा। जिस कारण सिक्किम और छत्तीसगढ़ में 17 को भी बैंक समेत स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।