पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की कोर्ट ने उन्हें तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में तीन साल जेल की सजा सुनाई है। पुलिस ने इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
तीन साल जेल की हुई सजा
पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई है अब तीन साल तक उन्हें जेल में रहना होगा। ये सजा उन्हें तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में दी गई है। इसके साथ ही उन्हें 1 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। इस फैसले के बाद अब पूर्व पीएम इमरान खान पर राजनीतिक संकट आ गया है।
राजनीति पर आया संकट
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते। इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था। वहीं उनकी गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान में माहौल काफी गरमा सकता है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान पर तोशखाना से अपने पास रखे उपकरणों का विवरण जानबूझकर छिपाने का आरोप लगा था। कोर्ट में आरोप साबित होने के बाद उन्हें तीन साल जेल की सजा और एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।
पीटीआई ने जारी किया बयान
वहीं फैसला सामने आने के बाद इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने बयान जारी कर कहा कि, यह बिल्कुल शर्मनाक और घृणित है। कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है, सिर्फ इसलिए कि इमरान खान को अयोग्य ठहराने और जेल में डालने की इच्छा है।
तोशखाना का यह है मामला
बता दें कि तोशखाना पाकिस्तान में एक सरकारी विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुख, विदेशी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसदो, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है। इमरान खान पर पीएम रहते हुए उन उपहारों को कम दाम पर खरीदने और फिर उन्हें बेचकर लाभ कमाने का आरोप लगा था।