चुनाव आयोग का नेशनल आइकन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को बनाया गया है। अब सचिन की जिम्मेदारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की होगी। सचिन को यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय चुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार की मौजूदगी में दी गई। दिल्ली में तेंदुलकर और चुनाव पैनल के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। तीन साल के समझौते के तहत तेंदुलकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाएंगे।
वोटरों को लुभाने के लिए फैसला लिया- चुनाव आयोग
बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए चुनाव आयोग पूरी तैयारी के साथ लगा हुआ है। चुनाव आयोग की तरफ से वोटरों को ज्यादा से ज्यादा लुभाने के लिए यह फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “यह सहयोग आगामी चुनावों, विशेष रूप से आम चुनावों (लोकसभा) 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए युवाओं के बीच तेंदुलकर के अद्वितीय प्रभाव का लाभ उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।”
सचिन करेंगे नई पारी की शुरूआत
बता दें कि पिछले साल चुनाव आयोग ने पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकन के रूप में मान्यता दी थी। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान एमएस धोनी, आमिर खान और मैकी कॉम जैसे दिग्गज चुनाव आयोग के राष्ट्रीय प्रतीक थे। अब इस बार क्रिकेट लीजेंड भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकॉन के रूप में चुना गया है। सचिन तेंदुलकर बुधवार को ईसीआई के साथ नेशनल आइकॉन के रूप में नई पारी की शुरूआत करेंगे।