अल्मोड़ा से बुरी खबर सामने आई है। यहां अल्मोड़ा नगरपालिका के पूर्व सभासद और बसगांव प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सचिन टम्टा की कार आज सुबह विद्यालय से लौटते वक्त ज्योलीकोट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में पूर्व सभासद सचिन टम्टा की मौत हो गई है।
अल्मोड़ा नगरपालिका के पूर्व सभासद और बसगांव प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सचिन टम्टा के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही उनके परिचित चिंतित हो गए और उनका हाल जानने के लिए मेडिकल कॉलेज में भारी भीड़ जमा हो गयी, वहीं उन्हें 108 सेवा की मदद से मेडिकल कॉलेज लाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई दुखी है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
2008 से 2013 तक रहे नगरपालिका के सभासद
सचिन टम्टा वर्ष 2008 से 2013 तक नगरपालिका के सभासद रहे। मृदुभाषी और मिलनसार सचिन टम्टा नगर के हर आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे।