- Advertisement -
देहरादून : उत्तराखंड का लाल गुलर्मग में शहीद हो गया। जवान की पिछले साल ही सगाई हुई थी और अगले महीने जुलाई में शादी होनी थी। घर वाले शादी की तैयारियों में जुटे थे लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनका इकलौते बेटे को वो दूल्हा बनता नहीं देख पाएंगे। बता दें कि मनदीप सिंह नेगी 23 साल के थे और सतपुली के पास पोखड़ा ब्लॉक में सकलानी गांव के निवासी थे।11वीं गढ़वाल राइफल के शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनदीप की श्हादत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है। वह पिछले साल दो माह की छुट्टी पर घर आए थे।
वहीं पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद मंदीप सिंह नेगी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्होंने लिखा है की एक ओर जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। शहीद के परिजनों के साथ हम सदैव खड़े हैं।