- Advertisement -
देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने राहुल गांधी की रैली को अभूतपूर्व करार दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि रैली का बुनियादी संदेश लोगों तक गया है। उन्होंने रैली को बनाने के लिए सभी पूर्व सैनिकों का धन्यवाद भी किया।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि रोजगार मूलक, दलितों और पिछड़ों के लिए, अल्पसंख्यक कल्याण के लिए घोषणा पत्र में तैयार अलग से चैप्टर तैयार होगा।उन्होंने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण के लिए कांग्रेस नीति बनाएगी। राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए काम किया जाएगा।