Almora : उत्तराखंड : कोरोना को मात देकर लौटे पूर्व CM हरीश रावत, सल्ट चुनाव का संभाला मोर्चा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कोरोना को मात देकर लौटे पूर्व CM हरीश रावत, सल्ट चुनाव का संभाला मोर्चा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
GANGA PANCHOLI

GANGA PANCHOLI

अल्मोड़ा : पूर्व सीएम हरीश रावत दिल्ली एम्स से कोरोना को मात देकर देवभूमि लौट आएं हैं और पार्टी के प्रचार में लग गई हैं। जी हां इसलिए हरदा को कांग्रेस की जान कहा जाता है। कोरोना को मात देकर सीधे हरदा अल्मोड़ा के सल्ट पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के लिए वोट मांगे। हरीश रावत ने कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाई और भाजपा पर जमकर वार किया। हरदा के इसी जज्बे के कारण वो हर ओर छाए रहते हैं। कोरोना ने देश की कमर तोड़ के रख दी है और उम्र दराज लोगों के शरीर को झकझोर दिया है लेकिन हरदा स्वस्थ होने के बाद सीधे चुनाव प्रचार के लिए सल्ट पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले। इतने दिनों बाद हरदा को देख कांग्रेस कार्यकर्ता काफी खुश हुए। आपको बता दें कि सल्ट में उपचुनाव होने हैं जहां कांग्रेस ने गंगा पंचोली को उम्मीदवार घोषित किया है।

Share This Article