प्रदेश में सर्दियों में भी जंगल धधक रहे हैं। ज्योलिकोट नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा वन रेंज के अंतर्गत वीरभट्टी के पास बुधवार सुबह से ही आग लगी हुई है। काफी इलाका आग की चपेट में आ गया है। जिसके कारण लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गई है। घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
बारिश ना होने के कारण धधक रहे जंगल
यूं तो सर्दियों का मौसम चल रहा है। इन दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी का सीजन होता है। लेकिन बीते कई महीनों से बारिश ना होने के कारण पहाड़ के जंगल सूखे हुए हैं। जिस कारण इनमें आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं और ये घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आग लगने के कारण सर्दियों के सीजन में ही लाखों की वन संपदा राख हो गई है।
एक हफ्ते में आग लगने की पांच घटनाएं आई सामने
आपको बता दें कि नैनीताल जिले में पिछले एक हफ्ते में आग लगने की पांच घटनाएं सामने आई हैं। ज्यादातर जगहों पर आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन आग के कारण काफी नुकसान हुआ है। बुधवार सुबह मनोरा वन रेंज में लगी आग को बुझाने की कोशिश नहीं की गई जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग से ऊपरी हिस्से की पहाड़ी में भी फैल गई। मनोरा वन रेंज के रेंजर मुकुल शर्मा का कहना है कि आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए वन कर्मियों की चार टीम भेजी गई है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी सामने आई घटनाएं
आपको बता दें कि ना केवल नैनीताल जिले से वनाग्नि की घटनाएं सामने आई हैं। बल्कि अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले से भी हाल ही में जंगलों में आग की घटनाएं सामने आई हैं। अल्मोड़ा में जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए जब वन कर्मी नहीं पहुंचे थे तो स्थानीय लोगों ने खुद ही आग को बुझाया।