UttarakhandBig News

वन विभाग के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, बड़ा तोहफा देगी धामी सरकार

धामी सरकार वन विभाग के कर्मचारियों को जल्द बड़ा तोहफा देने जा रही है। राज्य सरकार ने वन विभाग के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्रों में तैनात वन कार्मिकों को आवास भत्ता प्रदान करने का निर्णय लिया है।

दुर्गम क्षेत्रों में तैनात वन कार्मिकों को मिलेगा आवास भत्ता

सीएम धामी ने कहा कि “हमारे वनकर्मी प्रदेश की बहुमूल्य वन संपदा और वन्यजीवों की रक्षा में दिन-रात कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं। दूरस्थ और दुर्गम चौकियों पर तैनाती के दौरान उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। ऐसे में उनके परिवार के लिए अलग से आवास व्यवस्था करना एक बड़ी चुनौती होती है।

वन कर्मियों को मिलेगी राहत

सरकार ने इस कठिनाई को समझते हुए यह निर्णय लिया है कि दुर्गम क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सामान्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां तैनात वन कर्मियों को आवासीय भत्ता अनुमन्य किया जाएगा।” सीएम ने कहा कि यह निर्णय उन वनकर्मियों के लिए राहत लेकर आएगा जो जंगलों की सुरक्षा में लगातार जुटे रहते हैं।

वित्त विभाग की सहमति से की जाएगी दुर्गम क्षेत्रों की पहचान

शासन द्वारा वित्त विभाग की सहमति से ऐसे दुर्गम क्षेत्रों की पहचान की जाएगी, जहां यह सुविधा लागू होगी। वन विभाग के कर्मचारियों ने इस निर्णय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त किया है। वन कर्मियों का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से उन्हें अपने परिवारों की देखभाल करने में सहूलियत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: पौड़ी में गुलदार का आतंक: स्कूल जा रहे थे बच्चे, रास्ते में सामने आया गुलदार, इलाके में दहशत

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button