भगवान तुंगनाथ की डोली का मूल रास्ता मक्कू बैंड में वन विभाग ने बंद कर दिया. आवगमन बाधित होने से बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली पांच घंटे तक भक्तों के कंधों में रही. बता दें वन विभाग की और से भगवान तुंगनाथ की डोली के मूल रास्ते पर टैंट निर्माण किया हुआ था.
वन विभाग ने बंद किया तुंगनाथ की डोली का रास्ता
पंचकेदारों में प्रतिष्ठित तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट सोमवार को शीतकाल के लिए बंद हो गए थे. जिसके बाद भगवान की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ के लिए रवाना हुई. मक्कू बैंड में वन विभाग की ओर से ईको हट्स बनाए हुए थे. जिस वजह से डोली मक्कूबैंड से आगे नहीं बढ़ पाई.
बाबा की डोली और श्रद्धालुओं ने पांच घंटे किया इंतजार
करीब पांच घंटे तक भगवान की डोली और डोली के साथ चल रहे श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ा. घंटो बाद वन विभाग ने हट्स हटाकर डोली को रास्ता दिया. जिसके बाद डोली अपने गंतव्य को रवाना हुई. बता दें सात नवंबर को बाबा की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में विराजमान हो जाएगी.