Udham Singh Nagarhighlight

राइस मिलों पर खाद्य मंत्री की ताबड़तोड़ छापेमारी, खामियां देख भड़की रेखा आर्य, दिए कार्रवाई के निर्देश

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को बाजपुर में स्थित कई राइस मिलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिलों में कई तरह की खामियों मिली जिस पर विभागीय मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। मानकों का पालन ना करने पर रेखा आर्य ने मिल पर कार्रवाई के निर्देश हैं।

राइस मिलों पर खाद्य मंत्री की ताबड़तोड़ छापेमारी

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को बाजपुर में स्थित कई राइस मिलों का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान धनलक्ष्मी फूड्स की एक फर्म जो कि धनलक्ष्मी सीड्स है वहां पर कई खामियां पाई गई। इसके अलावा ASM मील का प्लांट भी मंत्री को बंद मिला। जिस पर विभागीय मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है।

मानकों का पालन ना करने पर दिए कार्रवाई के निर्देश

रेखा आर्य ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह प्लांट संचालन की अवस्था मे नही है। प्लांट में फैली धूल ओर मौके पर कर्मचारियों का ना होना भी इस बात की पुष्टि कर रहा था। इसके अलावा अन्य राइस मिलों में भी खामियां पाई गई। रेखा आर्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नियमों के विपरीत काम कर रहे मिलों का इम्पेलमेंट को समाप्त किया जाए।

तीन दिनों के भीतर मांगी जांच रिपोर्ट

रेखा आर्य ने शासन से तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। विभागीय मंत्री ने कहा आरएफसी से लेकर एमआई तक जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। रेखा आर्या ने कहा कि बेहद लापरवाही की बात है कि राइस मिलों के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दास्त नही किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button