दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर मणिपुर में जिस इलाके से चार मई को घुमाया गया था वहां थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि 19 जुलाई को घटना की वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर पुलिस ने थौबल जिले के नोंगपोक सेकमई पुलिस थाने के प्रभारी और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का फैसला किया।
हिंसा को खत्म करने की कोशिश जारी- पुलिस
उन्होनें कहा कि मणिपुर पुलिस राज्य में हिंसा को खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि सेना और असम राइफल्स व अन्य एजेंसियों की मदद से हम आवश्यक आपूर्ति को अधिशेष मात्रा में रखने में कामयाब रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 300 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही जातीय संघर्ष के दौरान कई जीरो एफआईआर भी की जा चुकी है और हर दावे की जांच की जानी है।
कई लोग किए गिरफ्तार
अधिकारियों ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि पिछले महिने हवाईअड्डे के बाहर महानिरिक्षक रैंक के एक अधिकारी पर हमले के बाद 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नगा मारिंग महिला की 15 जुलाई को नृशंस हत्या के सिलसिले में पांच मीरा पैबिस सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।