Tehri GarhwalBig News

देवप्रयाग हादसे में लापता हुए पांचों लोगों की मौत, पुलिस ने किए मृतकों के शव बरामद

देवप्रयाग में हुए दर्दनाक हादसे में अलकनंदा नदी में लापता हुए पांचों लोगों के शव एसडीआरफ की टीम ने बरामद कर लिए हैं. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें सभी मृतक एक ही परिवार के थे.

देवप्रयाग हादसे में लापता हुए पांचों लोगों की मौत

बता दें शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर मूल्या गांव के पास गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के दौरान वाहन में एक ही परिवार के छह सदस्य सवार थे. दर्दनाक हादसे में लापता हुए पांचों लोगों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में सुरक्षित बची महिला अस्पताल में भर्ती है. एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों की पुष्टि कर दी है.

मृतकों का विवरण

सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद
मीनू पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद
सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
आदित्य पुत्र मदन निवासी फरीदाबाद

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button