Uttarakhandhighlight

कम तेल, कम चीनी, कम नमक : उत्तराखण्ड में हुआ ‘फिट उत्तराखण्ड’ का आगाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत, सशक्त भारत के विजन को साकार करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार आगे आई है. पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने ‘फिट उत्तराखण्ड’ अभियान का आगाज कर दिया है. इस अभियान के तहत नागरिकों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

उत्तराखंड में हुआ ‘फिट उत्तराखण्ड’ का आगाज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वस्थ उत्तराखण्ड की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा संचालित ‘ईट राइट इंडिया अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस अभियान को तेजी से लागू किया जाए. इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है.

कम तेल, कम चीनी, कम नमक के लिए किया जायेगा जनता को प्रोत्साहित

बता दें अभियान के लिए जन-प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी सचिव, जिलाधिकारी, विभागाध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारी समन्वय से कार्य करेंगे. साथ ही, बदलती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए अभियान के तहत आम जनता को कम तेल, कम चीनी और कम नमक का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

शिक्षण संस्थानों से जेल परिसरों तक ईट राइट कैंपस बनाने की तैयारी

सीएम के निर्देश पर सरकार ने अभियान को सफल बनाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है. फिलहाल सचिवालय परिसर, सुद्धोवाला जेल, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी को ईट राइट अभियान के तहत प्रमाणित किया गया है. इसके अलावा अन्य विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और जेल परिसरों को ईट राइट कैंपस और ईट राइट स्कूल प्रमाणन के लिए पात्र गया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button