साउथ के फेमस एक्टर राघव लॉरेंस आज कल अपनी आने वाली फिल्म ‘Chandramukhi 2’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।अभिनेता के फैंस उनको फिल्म में अभिनय करता देखने के लिए काफी उत्साहित है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। इस पोस्टर में राघव लॉरेंस राजा के किरदार में दिखाई दे रहे है।
Chandramukhi 2 Release Date
मेकर्स द्वारा ट्वीटर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया। आज यानी की 31 जुलाई को पोस्टर शेयर किया गया है। साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया गया है। राघव लॉरेंस और कंगना रणौत की ये फिल्म गणेश चतुर्थी के समय सिनेमाघरो में दस्तक देगी। ये फिल्म पी. वासु के द्वारा डायरेक्ट की गई है।
चद्रमुखी की भूमिका निभाएगी कंगना
राघव के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। इस फिल्म में कंगना चंद्रमुखी का किरदार निभाती हुई नज़र आने वाली है। ये फिल्म तमिल, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज़ की जाएगी।
चंद्रमुखी का सीक्वल है फिल्म
बता दें की फिल्म Chandramukhi 2 सुपस्टार रजनीकांत की फिल्म चंद्रमुखी का दूसरा पार्ट है। २००५ में रिलीज हुई ये फिल्म काफी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शन और सुबास्करन द्वारा किया गया है। ये फिल्म सितम्बर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।