बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौण आज कल काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अभिनेत्री तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का हिस्सा है। ऐसे में फिल्म का आज यानि 29 जून को मेकर्स द्वारा पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है। साथ ही फिल्म कब रिलीज़ होगी इसका भी खुलासा कर दिया है।
फिल्म की रिलीज़ की घोषणा एक पोस्टर के साथ की है। इसके साथ ही कंगना ने भी सोविअल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया है।
फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज़
चंद्रमुखी 2 का पोस्टवर जारी हो गया है। ऐसे में फिल्म के मुख्य किरदार राघव पोस्टर में दरवाजें के छेद से कुछ दखते हुए नज़र आ रहे है। फील की रिलीज़ डेट की घोषणा सॉइल मीडिया पर प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस ने की है।
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘हमे ये घोषणा करते हुए काफी ख़ुशी हो रही है की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ गणेश चतुर्थी के दिन रिलीज़ होगी। जिसके बाद कंगना ने भी फिल्म का पोस्टर फैंस के लिए पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा ‘ वापस आ रही है वो इस सितम्बर ….क्या आप लोग तैयार है ? चंद्रमुखी 2।’
फिल्म में कंगना का लुक
फिल्म का निर्देशन पी वासु के द्वारा किया जा रहा है। ये फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत की साल 2005 में आई फिल्म चंद्रमुखी का अगला पार्ट है। ऐसे में फिल्म में कंगना के लुक का खुलासा हुआ है।
कुछ हफ़्तों पहले ही सोशल मीडिया पर एक फैन पेज ने फिल्म के सेट की फोटो साझा की थी। कंगना ने किरदार के कपड़े पहन रखे थे। कपड़ों के साथ भारी आभूषण भी थे।
फिल्म की स्टारकास्ट
कंगना की फिल्मों की बात की जाए तो जल्द ही उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था।अभिनेत्री की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की बात की जाये तो फिल्म में कंगना के अलावा रादिका सरथकुमार, लक्ष्मी मेनन,वाडिवेलु, सृष्टि डांगे, महिमा नांबियार,सुरेश मेनन भी फिल्म का हिस्सा है।