Big NewsUttarakhand

तो क्या इस पूर्व IAS की कोठी से चोरी हुए 50 करोड़ ?, हो रही जांच की मांग

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से एक चोरी की खूब चर्चाएं हो रही हैं। एक पूर्व आईएएस की उत्तराखंड के नैनीताल की पहाड़ियों में बनी कोठी से 50 करोड़ की नगदी चोरी होने की बातें हो रही हैं। इस बारे में लखनऊ से प्रकाशित होने वाले एक अखबार ने लिखा तो उत्तराखंड से यूपी तक चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए। लेकिन कल तक इस मामले में पूर्व आईएएस के नाम को लेकर कयासबाजी की जा रही थी तो वहीं अब एक पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम सामने आया है।

तो क्या इस पूर्व IAS की कोठी से चोरी हुए 50 करोड़ ?

नैनीताल की पहाड़ियों में स्थित एक पूर्व आईएएस की कोठी से पचास करोड़ की चोरी मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इसको लेकर कहा है कि रिटायर्ड आईएएस और यूपी के मुख्यमंत्री के वर्तमान सलाहकार अवनीश अवस्थी के बंगले से पचास करोड़ की चोरी हुई है। उन्होंने अवनीश अवस्थी के उत्तराखंड बंगले से कथित रूप से 50 करोड़ रुपए चोरी हो जाने की जांच की मांग की है।

सीएम योगी से की मामले की जांच की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा है किपिछले दिनों उत्तर प्रदेश के एक चर्चित पूर्व आईएएस के उत्तराखंड स्थित आलीशान कोठी से पचास करोड़ रुपए चोरी होने की खबर प्रकाशित हुई है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित विभिन्न लोगों ने अपनी टिप्पणी में इशारों में अवनीश अवस्थी का नाम लिया है।

उन्होंने कहा है कि अवनीश अवस्थी योगी आदित्यनाथ के शासनकाल के सबसे ताकतवर नौकरशाहों में से एक रहे हैं। इसके साथ ही उनके सीएम योगी के विश्वास पात्र होने की चर्चा भी आम है। ऐसे में इस प्रकार का मामला सामने आना बेहद ही गंभीर है। इसलिए वो इस मामले की जांच की मांग करते हैं। उन्होंने एक रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में मामले की उच्चस्तरीय जांच समिति बनाते हुए निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

https://twitter.com/Amitabhthakur/status/1838850688987676816

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button